नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी घोषणाओं का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है। जहां आम आदमी पार्टी के संयोजक लगातार नई-नई घोषणा कर रहे है वहीं भाजपा व कांग्रेस भी केजरीवाल की घोषणाओं का तोड़ पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है। इससे पहले कांग्रेस प्यारी दीदी के नाम से महिलाओं के लिए एक घोषणा कर चुकी है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ’स्वास्थ्य बीमा योजना’ की गारंटी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली के हर नागरिक को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी गारंटी लॉन्च कर दी है। इस गारंटी के तहत हर दिल्लीवासी को 25 लाख का बीमा मिलेगा। कांग्रेस ने दिल्ली में प्यारी दीदी के बाद जीवन रक्षा योजना का एलान किया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीवन रक्षा योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली के हर नागरिक को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। गहलोत ने कहा कि योजना लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाई गई है। दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा। यह योजना राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता पर आधारित है। राजस्थान में इस योजना के तहत 55 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है। योजना में सभी सरकारी और निजी अस्पताल शामिल होंगे। इसमें कोविड जैसी गंभीर बीमारियों सहित एक हजार से अधिक चिकित्सा प्रक्रियाओं को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत हर उम्र और वर्ग के लोगों को मुफ्त इलाज का हकदार बनाया जाएगा।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली में दूषित पानी, प्रदूषित हवा और मिलावटी खाने के कारण गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। 11 वर्षों में केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पतालों और स्वास्थ्य ढांचे को सुधारने में विफल रही है। इस कारण लोगों को राहत देने के लिए योजना लाना बहुत जरूरी है। प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी पर जनता विश्वास करती है। कांग्रेस जहां भी सत्ता में रही है, उसने घोषणाओं को पूरा किया है। जीवन रक्षा योजना केवल एक वादा नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षा देने का एक मजबूत इरादा है। संवाददाता सम्मेलन में शीला सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. योगानंद शास्त्री, डॉ. किरण वालिया व डॉ. नरेंद्र नाथ भी मौजूद रहे।
25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज
जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के सभी नागरिकों को 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा यानी 25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज होगा। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये हर माह देने का वादा किया था। ’आप’ की ’महिला सम्मान’ योजना के सामने कांग्रेस ने ’प्यारी दीदी’ योजना की घोषणा की। कांग्रेस की इस योजना के तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर माह 2500 रुपये दिए जाएंगे।
’आप’ महिला सम्मान योजना के सामने कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का एलान किया था। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ’आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल के एलान के बाद कांग्रेस ने भी महिला वोटरों को लुभाने के लिए दांव खेला है। कांग्रेस ने ’प्यारी दीदी योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये हर माह देने का वादा किया है।
प्यारी दीदी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ’मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा। यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था। दिल्ली में चुनावी घोषणा करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि जैसे कर्नाटक में सरकार बनते ही महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना शुरू हुई, वैसे ही दिल्ली में भी सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस योजना को हरी झंडी दे दी जाएगी।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील