
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी आज हिंदुस्तान वापस लौट आए.। भारत ने टोक्यो में अपने ओलंपिक इतिहास में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लंदन ओलंपिक की मेडल टैली को पीछे छोड़ते हुए भारत ने इस बार कुल 7 मेडल अपने नाम किये। 2008 के बाद पहली बार भारत को स्वर्ण पदक भी मिला।
ओलंपिक खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम भारत लौट आई है. नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर भी ओलंपिक विजेता टीम का शानदार स्वागत किया गया. ओलंपिक विजेता टीम के सातों मेडलिस्ट खिलाड़ियों का शाम 6.30 बजे अशोका होटल में सम्मान किया जाएगा।

एयरपोर्ट से बाहर निकलने के साथ सभी ओलंपिक खिलाड़ी सीधे अशोका होटल के लिए रवाना हो गए. अशोका होटल में सभी मेडल विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. खिलाड़ियों के सम्मान के लिए वहां खास तैयारी की गई है.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ै।प्) ने पहले सभी खिलाड़ियों के सम्मान के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम को चुना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण ऐन वक्त पर यहां कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.अब खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होटल अशोका में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हो रही हैं.टोक्यो ओलंपिक 2020 का बीते दिन यानी रविवार (8 अगस्त) को समापन हो गया. देश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों की आज घर वापसी हो गई. ओलंपिक के सितारे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं. उनके स्वागत में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं.ज्वालव व्सलउचपब 2020 उमकंसपेजे ंततपअम पद प्दकपं पदक विजेता टोक्यो ओलंपिक 2020 उमकंसपेजे पदक विजेता नीरज चोपड़ा खेल समाचार खेल समाचार ताजा अपडेटगोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ाऐसे में दिल्ली के अशोका होटल में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होगा. ओलंपिक में भारत का झंडा लहराने वाले नीरज चोपड़ा पर अब उनका कॉलेज भी बड़ी धनवर्षा करेगा.नीरज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं और अब वहीं से उन्हें 50 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा. इसके अलावा बजरंग पूनिया को एलपीयू 10 लाख रुपये इनाम के रूप में देगा. बता दें कि बजरंग वहां से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं.नीरज के घरवाले भी पहुंचे एयरपोर्टगोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को रिसीव करने घर से परिवार रवाना हुआ. नीरज चोपड़ा को रिसीव करने उनके माता-पिता उनके चाचा भीम चोपड़ा व उनके पहले कोच जय वीर चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हुए. नीरज ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है.
More Stories
मेट्रो में फिर अश्लील हरकत आई सामने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
IND VS AUS: भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को किया 276 ऑलआउट
मेट्रो के आगे कूदी युवती सफदरजंग अस्पताल की गई रेफर , कटा हाथ
वेडिंग update: दुल्हन परिणीति चोपड़ा का घर हुआ रोशन तो दिल्ली में राघव चड्ढा का सजा बंगला
महिला ने दिया एलियन जैसे बच्चे को जन्म तस्वीर हुई वायरल
डायबिटीज होगी जड़से खत्म , इस का सेवन करने से होगा दिल सेहतमंद काजू बादाम का बाप है यह मेवा