-01 अत्याधुनिक पिस्तौल, 01 सिंगल शॉट पिस्तौल, 04 कारतूस एवं अपराध में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद -दोनों आरोपी द्वारका और पश्चिमी दिल्ली में कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं में थे शामिल

नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एजीएस टीम ने इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में 16 फरवरी 2025 को ककरोला नाला रोड, द्वारका पर एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात स्नैचरों अंधीर कुमार और अंकुश पासवान (उर्फ मोटा) को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा का यह अभियान सड़क अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

-दोनों स्नैचर लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और हाल ही में उन्होंने अवैध हथियार हासिल किए थे।
-13 अक्टूबर 2024 को मात्र आधे घंटे में द्वारका जिले में 03 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।
-14 फरवरी 2025 को पश्चिमी दिल्ली में 04 अन्य चेन-स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ऑपरेशनः
गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, एसीपी नरेश कुमार की निगरानी में एसआई अगम, एएसआई सुरेंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने पिकेट चेकिंग शुरू की। सुबह 6 बजे संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर पिस्तौल तान दी।

 अंकुश की पिस्तौल में खराबी आने के कारण वह फायर नहीं कर सका, जबकि अंधीर ने फायरिंग की, जिससे एसआई अगम और एचसी पप्पू बाल-बाल बच गए।

 आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें अंकुश के पैर में गोली लगी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपीः
1 अंकुश पासवान (22 वर्ष) मोहन गार्डन, नई दिल्ली निवासी, मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला।
2 अंधीर कुमार (22 वर्ष) मोहन गार्डन, नई दिल्ली निवासी, मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला।

बरामदगीः

 01 अत्याधुनिक पिस्तौल (7.65 मिमी) मय 03 कारतूस

 01 सिंगल शॉट पिस्तौल मय 02 कारतूस

 स्नैचिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

प्राथमिकी दर्जः
-एफआईआर संख्या 42/25 अपराध शाखा पुलिस स्टेशन, दिल्ली
-अन्य संबंधित एफआईआरःपीएस द्वारका नॉर्थ, पीएस तिलक नगर, पीएस हरि नगर

आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमिः
-अंकुश पासवान 2023 से स्नैचिंग में सक्रिय, अब तक 100 से अधिक मोबाइल और 50 चेन स्नैचिंग में शामिल।
-अंधीर कुमार पहले बैटरी रिक्शा और टैक्सी चालक, फिर अंकुश की संगत में आकर स्नैचिंग करने लगा।

About Post Author