मानसी शर्मा/- अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से चर्चा में आ गए है। उन्होंने दिवाली पर एक ट्विट किया और साथ ही अपनी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की। लेकिन इस पोस्ट के साथ उन्होंने ऐसा कुछ लिखा कर शेयर कर दिया की। अब उन्हें इस बयान चर्चा में आ गया है।
फिर से हिंदू देवताओं पर विवादित बयान
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?
“अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें”
उन्होंने आगे कहा कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है। बता दें कि यह कोई पहली बात नहीं है। इससे पहले भी स्वामी प्रसदा मौर्य विवादित बयान दे चुके है।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा