
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- ईस्सापुर वार्ड में साफ-सफाई व कूड़ा उठाने में बरते जा रहे भेदभाव पर पार्षद सुमन डागर के प्रति लोगों का रोष बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों को धमकाने से काम नही चलेगा, वार्ड में काम तो करना ही पड़ेगा वर्ना इस बार वोट किस मुंह से मांगने आओगी पार्षद महोदया। हालांकि पार्षद सुमन डागर ने पहले उजवा और अब मित्राऊं गांव में महिलाओं द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन पर कहा कि यह मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों की दुषित राजनीति है। हम अपने वार्ड के साथ-साथ पूरे नजफगढ़ निगम जोन में ईमानदारी व बिना भेदभाव के विकास के काम कर रहे है तो विरोधियों को दर्द तो होगा ही।

यहां बता दें कि पिछले सप्ताह उजवा गांव में एक गली में कूड़ा न उठाने को लेकर महिलाओं ने पार्षद सुमन डागर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था और अब मित्राऊं गांव में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां महिलाऐं गांव में पार्षद द्वारा साफ-सफाई न कराने और कूड़ा न उठवाने का आरोप लगा रही हैं। नजफगढ़ के एक संगठन ने इन महिलाओं के बीच जाकर इनका दर्द सुना और फिर निगम अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई। हालांकि उजवा गांव में टिपर पर कार्यरत कर्मचारी ने गली से कूड़ा न उठाने के लिए पार्षद का आदेश बताया था और मित्राऊं गांव में तो महिलाऐं कह रही है कि दिवाली स्वच्छता का त्यौहार है लेकिन दिवाली के अवसर पर भी उनके घरों से कूड़ा नही उठाया गया और ना ही गलियों की सफाई हुई। हम प्राईवेट रिक्शा मंगाकर कूड़े का निस्तारण करा रही है। पार्षद व निगम कर्मचारियों को भी इसके बारे में शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही निकला है। जब निगम अधिकारियों से इस बारें में बात की गई तो उन्होने बताया कि कभी कभार कोई समस्या आ जाती है लेकिन साफ-सफाई व कूड़ा उठाने की प्रक्रिया पूरे वार्ड में सुचारू रूप से चल रही है। हमे अभी तक इस बारें में कोई शिकायत नही मिली है।

वहीं ईस्सापूर वार्ड की पार्षद सुमन डागर का कहना है कि वार्ड में कहीं कोई परेशानी नही है। हम अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे है। वार्ड में विकास कार्यों में भी कहीं कोई भेदभाव नही बरता गया है। साफ-सफाई की बात पर उन्होने कहा कि जहां महिलाऐं प्रदर्शन कर रही है वहां किस नाली में कूड़ा या पानी भरा है ये तो वो देख लें। उन्होने कहा कि यह वार्डवासी नही बल्कि बाहर के लोग जो मेरे विरोधी है बोल रहे है। क्या वो पूरे वार्ड का कूड़ा उठवाते है। यह केवल उनकी दूषित राजनीति का हिस्सा है और कुछ नही है।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह