मानसी शर्मा / – आईपीएल 2024 के इस सीजन में बुधवार की रात इतिहास के पन्नों दर्ज हो गई। ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI)के बीच खेला गया। इस मैच में रनों का अंबार लग गया। चौक्के-छक्कों में एक झड़ी सी लग गई। इस मैच में कुल 523 रन बने। दोनों टीमों में कुल 38 छक्के लगाए। उसमें 18 हैदराबाद और 20 मुंबई छक्के लगाए। इसके साथ ही दोनों टीमों में कुल मिलाकर 4 फिफ्टी भी लगीं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के आईपीएल के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। SRHने मुंबई को 277 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी। साथ ही इस सीजन मुंबई इंडियन ये दूसरी हार है। इसके साथ ही आईपीएल में मुंबई का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिली है। वहीं, इस सीजन मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम को दोनों मुकाबलों में हार मिली है। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
हैदराबाद ने तोड़ा आरसीबी का रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 साल पुराने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 23 अप्रैल 2013 को पुणे के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रनों बनाए थे। इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
More Stories
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को हटाया, विपक्षी दलों ने की थी शिकायत
गढ़वा में सोरेन सरकार पर गरजे पीएम मोदी, रोटी-बेटी-माटी का उठाया मुद्दा
‘आज युवा सिफारिश की बजाय मेहनत कर रहे हैं’ पुस्तक मेले में बोले सीएम नायब सैनी
‘अगर नामांकन वापस नहीं लिया तो…’ शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने दी बागी उम्मीदवारों को चेतावनी
मिथुन चक्रवर्ती की पहली बीवी हेलेना ल्यूक का निधन, फेसबुक पर किया था ये आखिरी पोस्ट
‘इस बार कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है’ JMM, RJD और कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी