
मानसी शर्मा/- लोगों की सबसे पहली पसंद इंस्टाग्राम एक फेमस फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप है। लेकिन हाल ही में मार्केट में इंस्टाग्राम को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप “पिक्सेलफेड” लॉन्च किया गया है। यह ऐप इंस्टाग्राम तरह दिखने के साथ काम भी करता है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह बेहतर फीचर्स और कंट्रोल देता है। अब देखने वाली बात यह होगी, कि खुद को इंस्टाग्राम से बेहतर बताने वाले ऐप में कितने ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं। आइए जानें कि यह “पिक्सेलफेड” ऐप कैसे काम करता है।
पिक्सेलफेड एक ऐसा ऐप है जिससे यूजर्स को अपने डेटा और कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है। इस ऐप पर यूजर्स को फोटो शेयर करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही अन्य लोगों को भी फॉलो कर सकते हैं। और उनसे चैट भी कर सकते हैं। पिक्सेलफेड ऐप फोडाइवर्स से जुड़ा है और मैस्टोडॉन जैसे नेटवर्क पर आधारित है। इस ऐप की कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स के डेटा को सेंट्रलाइज्ड सर्वर पर स्टोर बिलकुल भी नहीं करता। जिस कारण से पिक्सेलफेड चलाने वाले यूजर्स का डेटा पर ज्यादा कंट्रोल रहता है।
जानकारी के अनुसार, इस ऐप को मेटा के कंटेंट मॉडरेशन के ऐलान करने के बाद इसी हफ्ते मार्केट में लॉन्च किया गया है। लेकिन लोगों का कहना है कि मेटा ने इस ऐप के लिंक को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया था। Engadget के अनुसार देखा जाए तो मेटा ने गलती से पिक्सेलफेड लिंक को ब्लॉक कर दिया था।हालांकि अब चालू कर दिया गया है।
इस ऐप के मालिक डैनियल सुपरनॉल्ट ने पिछले साल टिकटॉक का एक विकल्प “लूप्स” भी लॉन्च किया था। बता दें, अमेरिका में टिकटॉक पर बैन की खबरों और मेटा के कंटेंट मॉडरेशन से परेशान हो कर ऐप लॉन्च किए। सोशल मिडिया यूजर्स के लिए पिक्सेलफेड ऐप और लूप्स एक बहुत बेहतर विकल्प रुप में हो सकते हैं।
बता दें, सभी ऐप की तरह ही पिक्सेलफेड प्ले स्टोर के साथ एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को एंड्रॉयड फोन और आईफोन वाले यूजर्स आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें इस ऐफ को डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना होगा। आज के डिजिटल युग में उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो इंस्टाग्राम से अलग और बेहतर अनुभव करना चाहते हैं।
More Stories
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण: अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी मिला निमंत्रण
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
संस्कृत का विरोध भारत और भारतीयता का विरोध है : प्रो. मुरलीमनोहर पाठक