
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पूर्वी दिल्ली/शिव कुमार यादव/- शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ व नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक इंटर स्टेट गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी विशाखापतनम से तीन हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदता था और गाजियाबाद व दिल्ली में सप्लाई करता था। पुलिस ने शाहरूख नामक नशा तस्कर के कब्जे से आठ किलो गांजा बरामद किया है। मामले की संबंधित एफआईआर थाना विवेक विहार में दर्ज करवाई गई है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने बताया कि इलाके में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये शाहदरा जिला पुलिस ने अभियान चलाया हुआ हैं जिसके लिये स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास कुमार की देखरेख में एसआइ विनीत प्रताप व लोकेंद्र व अन्य की टीम बनाई।टीम को एक तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सूर्य नगर की लाल बत्ती के पास जाल बिछाया। टीम की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी उसने अपने कंधे पर पालिथीन रखी हुई थी जिसमें सामान भरा हुआ था। टीम ने उसे रोककर जांच की तो पालिथीन में गांजा बरामद हुआ, पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने खुलासा किया कि वह विशाखापटनम से गांजा खरीदकर बस व ट्रेन के जरिये गाजियाबाद लाता है। उसने गांजा मंजूनाथ नाम के व्यक्ति से तीन हजार रुपये किलो के हिसाब से खरीदा था, उस गांजे को इसे गाजियाबाद के डासना मसूरी के रहने वाले वसीम को छह हजार रुपये प्रतिकिलो के दाम में बेचना था। पुलिस टीम वसीम की तलाश कर रही है।
More Stories
आजादी के उत्सव में विश्व शांति का संदेश, इस्कॉन द्वारका में तिरंगे के रंगों में नजर आएँगे भगवान
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के स्पेस मिशन को नये अवसर मिलने की संभावना बढ़ी
फिर बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भीड़ से बचने की दी सलाह
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर मुद्दा
डीडीए में वित्तीय हेराफेरी में एलजी ने नौ सेवानिवृत्त व दो सेवारत अधिकारियों के खिलाफ दिये एफआईआर के आदेश
प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किला प्राचीर से अर्ध सेना झंडा दिवस कोष का करें ऐलान- रणबीर सिंह