
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आर्य समाज ने देश में कोरोना को हराने के लिए हर घर यज्ञ अभियान की शुरूआत वीरवार से कर दी। इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि यज्ञ स्वयं जलकर प्रकाश देने का संदेश देता है, यज्ञ परोपकार की भावना का आदर्श है। ऊपर उठ उठ अग्नि करती है हमें इशारा, जीवन में ऊपर उठना ही है उद्देश्य हमारा। ये आगे बढ़ने का सकारत्मकता का मार्ग प्रशस्त करती है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने सभी को आह्वान किया है कि वह जाति, धर्म से ऊपर उठकर यज्ञ करे यज्ञ बिना किसी भेदभाव के वातावरण को शुद्ध व पवित्र करेगा और वॉयरस को नष्ट करेगा इसका लाभ पड़ोसी को भी मिलेगा क्योंकि वायु समानरूप से बहती है।
स्वदेशी आयुर्वेद के निदेशक डा आर के आर्य ने कहा कि हम दैनिक यज्ञ करते हैं इससे पारिवारिक मेल जोल व सुख शांति भी रहती है अकेला पन दूर होता है।यज्ञ संगतिकरण का संदेशवाहक भी है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य ने यज्ञ को वैज्ञानिक उपचार व थैरेपी बताया। प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि इस भंयकर महामारी काल में बचाव का एकमात्र उपाय दैनिक हवन-यज्ञ करना ही श्रेष्ठ है। जिसमें सभी का कल्याण निहित है।
इस अवसर पर आर्य नेता प्रेम सचदेवा, अनुपम आर्य, पंकज आर्य, राहुल आर्य, के के यादव, प्रमोद चैधरी, देवेन्द्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सुरेश आर्य, वीना वोहरा, देवेन्द्र भगत, संजय सपरा, सत्यपाल आर्य ने भी यज्ञ कर राष्ट्र की सुख समृद्धि व कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की, हे ईश्वर इस कोरोना से सबकी रक्षा करो अब बहुत हो गया प्रभु -अब बहुत हो गया अब और सहा नहीं जाता। गायिका संगीता आर्या गीत, दीप्ति सपरा, बिंदु मदान, आशा आर्या, संतोष आर्या, कु. ओजसी आर्य ने भजन प्रस्तुत किये।
More Stories
“श्रावण मास और शिव”
ज्ञानवापी मामले के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य के दावे से छिड़ी नई बहस
“श्रावण और अधिकमास का संयोग“
कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने फिर जारी की चेतावनी, कहा कोरोना का खतरा टला नहीं
इस्कॉन द्वारका में ‘मदर्स डे’ उत्सव, हर माँ के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं मैया यशोदा
भारत समेत 22 देशों में फैला कोरोना का नया घातक वेरिएंट, दुनिया में फिर लगेंगे प्रतिबंध!