
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रोहतक/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आयवेट ब्यूटी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट एव एबी इंटरनेशनल ने रोहतक के रिवोली होटल में देश के दिग्गज आर्टिस्टों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य देश में ब्यूटीलाईन व ब्यूटी शिक्षा को कैसे आगे लेकर जाने पर आर्टिस्टों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर आयवेट ब्यूटी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट एव एबी इंटरनेशनल ने सभी मेहमान आर्टिस्टों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मनित भी किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय सिंह गिल आयवेट अध्यक्ष, अशोक कुमार बिरला सीईओ एबी इंटरनेशनल, लाभ सिंह आयवेट ब्यूटी और आर्टिस्ट शालनी अरोड़ा दिल्ली, स्वर्ण सरदाना फतेहाबाद, वन्दना राव दिल्ली, जिया पलोडा राजस्थान, एकता गुलाटी दिल्ली, मितल जोशी गुजरात, तरूण कपूर करनाल, सुनीता सांगवान रोहतक, नसरीन उत्तराखंड, आरती बनारस, डोली नागी पंजाब, ममता मुंजाल सिरसा, रितू खट्टर हिसार, गुलशन गान्धी कैथल, मीनू महाजन दिल्ली, मानशी पटेल गुजरात, संगीता दलाल चरखी दादरी, भावना रिदी शिदी हिसार, पामल कंबोज सिरसा, शीला सिरसा, दीपमाला बिहार, सरीता अग्रवाल, सुनीता रोहतक, पुनम जी बुडलाढा, सुजीता दहिया रोहतक, निरू यादव रोहतक, वीना रतिया, पुजा केयर कालावाली, भारती माथूर , रितिक तनवर, सोनिया दिल्ली, सिमरन कौर दिल्ली, आरती गाजियाबाद, कुसुम लता,दीप चन्द सेन, प्रीत कलावाली, परमजीत कलावाली, लवली उचाना, ममता उचाना, सुनीता रोहतक, कमलदीप सरदुलगड, पुनम कुमारी, निमीता दिल्ली, सीमा लोहिया सिरसा, वनीता चौहान दिल्ली, अमनदीप जलालाबाद, सीमा जलालाबाद, संगीता अरोड़ा कालावाली, प्रीत संधू, पुनम कैथल, रचना गुडगाँव, निशु राणा रोहतक, निरमला दिल्ली, सरीता कुमारी व कार्यक्रम के मिडिया पार्टनर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह