दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में प्रेमिका से बदला लेने के लिए एक युवक आधी रात उसके घर पहुंच गया। आरोपी सीढ़ी लगाकर घर में घुसा तो वह गलती से प्रेमिका की मां के कमरे में घुस गया। शोर मचाने पर प्रेमिका का पति भी वहां पहुंच गया। आरोपी को काबू करने का प्रयास किया तो उसने प्रेमिका की मां व पति को चाकू मार दिया। हमले के दौरान आरोपी ने प्रेमिका के साथ मारपीट भी की। पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मनीष की पूर्व दोस्त परिवार के साथ सराय रोहिल्ला इलाके में रहती है। इसके परिवार में पति के अलावा दो बच्चे, मां व छोटी बहन है। पीड़िता की करीब चार साल पहले मनीष से दोस्ती थी। शादी के बाद पीड़िता ने दोस्ती खत्म कर मनीष से बातचीत भी बंद कर दी। शुक्रवार आधी रात को मनीष पीड़िता के घर पहुंचा। उसके पास चाकू था। उसने सीढ़ी लगाई और पहली मंजिल से कमरे में दाखिल हुआ। वहां प्रेमिका की मां सो रही थी। मनीष को देखते ही उन्होंने शोर मचा दिया। आरोपी वहां से भागा और प्रेमिका के कमरे में घुस गया। वहां महिला पति व बच्चों के साथ रही थी। शोर शराबा होने पर परिवार की आंख खुल गई।
महिला के पति ने आरोपी मनीष को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने चाकू निकाल निकालकर पति पर हमला कर दिया। इस दौरान मां भी चाकू मार दिया। प्रेमिका वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे भी चाकू मारने का प्रयास किया। बाद में लातों-घूंसों से हमला कर दिया। इस बीच पुलिस वहां पहुंची। आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
More Stories
एएटीएस द्वारका ने दबोचा एक ऑटो लिफ्टर
एलबीएस संस्कृत यूनिवर्सिटी एवं इग्नू के छात्रों हेतु प्रबोधन कार्यक्रम
पंचायत संघ की ग्रामीण आप पार्षदों से मेयर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील: थान सिंह यादव
ऋषिकेश में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने गंगा प्रदूषण के खिलाफ किया जागरूकता अभियान
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 10,000 मार्शल और वॉलंटियर्स तैनात किए
भारत की युवा ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, संजू सैमसन ने रचा इतिहास