नजफगढ़ मेट्रो/ मानसी शर्मा- अलीराजपुर में अभी लड़की पर अत्याचार करने का वीडियो थमा ही नहीं था। की दूसरी तरफ एक और चौका देने वाले वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवतियों की लात गोडसे लाठी-डंडों से जमकर मारा जा रहा है यह तस्वीरें हैं धार जिले के टांडा खाना अंतर्गत आने वाले 1 गांव पीपलवा की । जहां इन दो युवतियों की पिटाई इसलिए की जा रही है क्योंकि वह फोन पर अपने मामा के लड़कों से बात करती थी।
आपको बता दें, कि इन्हें पीटने वाले और कोई नहीं बल्कि उसकी बेरहमी और दुष्ट पिता और उसके चचेरे भाई थे। इन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी । युक्तियों के साथ जानवरों से बदतर व्यवहार किया गया साथ उनके पीट-पीट कर हाथ पैर भी तोड़ दिए गए। युक्तियां चीखती चिल्लाती रही अपनी जान बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन आसपास के लोगों ने उनकी मदद नहीं की और सिर्फ अपने मोबाइल में उनका वीडियो शूट करते रहे दोनों रहम की भीख मांगती रही। पर कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आया।
चिल्ला चिल्ला कर बोलती रही मत मारो मत मारो लेकिन युवतियों के चचेरे भाई ने उनकी एक न सुनी और डंडे उनके सर पर भी बरसा दिए । उनको इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उनके बदन के कपड़े चिथड़े में बदल गए । बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों का रिश्ता अलीराजपुर के जोबट गाँव में हुआ था . अपने मायके में आने के बाद उनके साथ यह सब सलूक किया गया।
पुलिस के मुताबिक यह वीडियो 22 जून का है और इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें उसकी बेरहमी माता-पिता और साथ ही उसके चचेरे भाई भी हैं । फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
30 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 महिलाओं समेत 3 अफ्रीकी ड्रग पेडलर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिर्ची गैंग के एक बदमाश को किया गिरफ्तार
मकोका मामले में 11 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
ढांसा गांव में लगे दादा बूढ़ा मेले में स्नैचिंग करने वाली 4 महिलाएं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
द्वारका जेलबेल सेल ने ककरोला से एक बदमाश को किया गिरफ्तार