
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना क्षेत्र के निर्मलधाम के पास हुई एक शख्स की हत्या का मामला पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, पुत्री व उनके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलास करते हुए कहा कि मृतक की पत्नी व पुत्री ने अवैध संबंध में बाधा बनने के कारण अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
इस संबंध मंे जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 18 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्मलधाम के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच आरंभ की तो पुलिस को शव से कुछ दूर खड़ी एक बाईक मिली जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान अशोक कुमार पुत्र ताराचंद निवासी भरथल के रूप में की और मामले की जांच आगे शुरू की तो पाया कि अशोक पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में अशोक के फोन की सीडीआर की जांच की जिसपर अंतिम काॅल उसकी बेटी की आई थी। पुलिस ने इसके बाद मृतक की पत्नी व पुत्री के फोन की काॅल डिटेल की जांच की तो एक चैकाने वाला तथ्य सामने आया जिसमें मां-बेटी एक अपराधी लगातार बात कर रही है। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटी से बात की तो सारे मामले की कड़ी खुल गई। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके विरेन्द्र उर्फ ढिल्लू पुत्र सुन्दरलाल निवासी भरथल से अवैध संबंध थे लेकिन उसका पति इसका विरोध करता था। जिसे देखते हुए उसे रास्ते हटाने के लिए उन्होने विरेन्द्र को उसे मारने के लिए बोल दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी विरेन्द्र उर्फ ढिल्लू हत्या व लूट के तीन मामलों में शामिल रहा है और पिछले महीने जेल से पैरोल पर छूट कर आया था। आरोपी बेटी ने बताया कि हत्या के दिन वो विरेन्द्र को अपने पिता की लोकेशन बता रही थी। आरोपी विरेन्द्र ने अशोक को निर्मलधाम के पास घेरकर उस पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी विरेन्द्र उर्फ ढिल्लू को गाड़ी के साथ पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयोग किया गया हथियार व कार बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह