नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तर-पूर्वी राज्यों में तैनात पैरा मिलिट्री फोर्सेस जवानों को दिल्ली गुहाटी डिब्रूगढ़ रूट पर इंडिगो द्वारा दी जा रही एयर कूरियर सर्विस 1 अगस्त 2023 से बंद होने के कगार पर जिसकी समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। जिसे देखते हुए कॉनफैडरेसन ने अपना ऐतराज जताते हुए अर्धसैनिकों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सरकार से इसे आगे जारी रखने की अपील की है।
कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर महासचिव रणबीर सिंह के अनुसार एयर कूरियर सर्विस बंद होने से उत्तर पूर्वी राज्यों में तैनात पैरामिलिट्री जवानों को अब भारी मुश्किलातों से रूबरू होना पड़ेगा और जब से पिछले दो महीनों से ज्यादा वक्त से मणिपुर राज्य में जातिय दंगों के हालात को देखते हुए लाजिमी है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की सुरक्षित आवाजाही पर तुरंत हवाई सेवा शुरू करे। हमें पुलवामा जैसे दर्दनाक हादसे को नहीं भूलना चाहिए जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जयेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष के कहे अनुसार बीएसएफ नोडल एजेंसी द्वारा दिल्ली डिब्रूगढ़ गुवाहाटी दिल्ली एयर कूरियर सर्विस विस्तार हेतु एक अगस्त 2023 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक बढ़ाने हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय को फाइल भेजी गई थी जो कि गृह मंत्रालय में लम्बित है। पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने उम्मीद जताई कि केंद्रीय गृह मंत्रालय उत्तर पूर्वी राज्यों में इंसरजेसी रोकने, कानून व्यवस्था बनाए रखने में तैनात पैरामिलिट्री जवानों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए अति शीघ्र हवाई कूरियर सर्विस शुरू करने हेतु आदेश जारी करेंगे ताकि जवानों के साथ कोई अनहोनी ना हो पाए। हरियाणा कॉर्डिनेटर बलबीर सिंह के अनुसार आने वाले महीनों में चुनावी मौसम का दौर होगा और जरुरी है कि जवानों को अतिरिक्त सुरक्षा ऐतिहात बरतने की जरूरत होगी।
-एक अगस्त से बंद होने जा रही है दिल्ली-गुवहाटी-डिब्रूगढ़ रूट की इंडिगो एयर कूरियर सर्विस, सरकार से इसे जारी रखने की अपील की
More Stories
बुलडोजर मामले में केंद्र सरकार को मायवती ने दी सलाह, कहा- एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए
दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बादल, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा’, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के फिर बिगड़े बोल
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर हो रहे है चुनाव, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़
पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज
नाइजीरिया ने भारतीय तकनीक पर जताया भरोसा, भारत से खरीदे 4 ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर!