
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाराणसी/शिव कुमार यादव/- वाराणसी में आयोजित तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विशेष रूप से भाग लेने आए श्री एचआर सिंह पूर्व एडिशनल डायरेक्टर सीआरपीएफ द्वारा अर्धसैनिक बलों के मसलों को लेकर श्री दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से विस्तार से चर्चा हुई।
इस संबंध में रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुर्व डीजी महोदय द्वारा राज्य में रहने वाले लाखों पैरामिलिट्री परिवारों के भलाई हेतु अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन पर चर्चा की। साथ ही शहीद परिवारों को मिलने वाली सहायता सम्मान राशि को 1 करोड़ करने का माननीय उप मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। श्री सुरेश शर्मा पुर्व पंजाब पुलिस आईजी व अध्यक्ष मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने बातचीत में हिस्सा लिया।
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने अर्धसैनिक बलों के द्वारा देश के प्रति योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की जायज मांगों पर राज्य सरकार शिघ्रता से विचार करेंगे साथ ही बातचीत करने के लिए लखनऊ आने का निमंत्रण दिया ताकि अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन पर विस्तार से रूपरेखा तैयार की जा सके।
More Stories
अब अतीक अहमद को मायावती ने दिया बड़ा झटका, बसपा काटेगी पत्नी शाइस्ता का टिकट!
उमेश पाल किडनैप केस में अतीक अहमद समेत तीन को हुई उम्रकैद की सजा
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने पूछा सीएम योगी से सवाल,
दरिंदे को सजा-ए-मौतः ऐसे अपराधी को जीवित रखना बच्चों के लिए खतरा, फैसला सुनाने के बाद जज ने की टिप्पणी
उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित