
मानसी शर्मा / – दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा है। जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजा गया यह 8वां समन है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने EDके सात समन को नजरअंदाज किया था।
सोमवार को EDके सामने पेश नहीं हुए
मंगलवार को EDने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को समन भेजा और शराब नीति (दिल्ली एक्साइज पॉलिसी) से जुड़े मामले में 04 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सोमवार यानी 26 फरवरी को EDके सामने पेश नहीं हुए। EDके समन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, फिर भी EDसमन भेज रही है।
कोर्ट के फैसले का इंतजार करे कोर्ट- AAP
आपने कहा था कि रोज समन जिपं की बजाय एचडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एचडी का समन आईएनडी आईए ब्लॉक रिलीज के लिए एक टूल है। अगर कोर्ट उन्हें ऐसा करने के लिए कहेगी तो वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगी।
EDके नोटिस को अवैध घोषित किया गया
इससे पहले केजरीवाल छह समन पर भी EDके सामने पेश नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री ने हमेशा इन नोटिसों को अवैध बताया है और पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने इन समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने EDकी कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था।
16 मार्च को केजरीवाल की कोर्ट में पेशी
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार समन को नजरअंदाज करने पर EDने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि, इससे पहले EDने अरविंद केजरीवाल को सातवां समन जारी कर 26 फरवरी को पेश होने को कहा था।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा