नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- सोमवार को शेयर मार्केट खुलते ही निवेशकों को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा। पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर मार्केट तबाह हो गई थी, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। सोमवार को फिर अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली। बाजार खुलते ही निफ्टी और सेंसेक्स धड़ाम हो गए। बीएसई का सेंसेक्स 80,000 के नीचे ओपन हुआ। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। निवेशकों के 4.56 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। वैश्विक तालमेल के कारण दुनिया में कहीं भी उठापटक होती है तो असर दुनियाभर में पड़ता है।
सोमवार को बाजार हुई धड़ाम
सेंसेक्स 2,400 अंक की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी 500 अंक से अधिक की गिरावट आई है। एचसीएल टेक और टाइटन में नौ फीसदी से अधिक गिरावट आई है। अमेरिका में मंदी की आशंका और मिडल ईस्ट में बढ़ते तनाव से निवेशकों में खलबली है। इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब तीन फीसदी गिरावट के साथ 78,580.46 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 50 भी करीब दो फीसदी गिरावट के साथ 24,277.60 अंक पर आ गया। हेवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली के कारण निफ्टी भी 24,300 अंक से नीचे आ गया। इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.24 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपये रह गया। निफ्टी 10 अपनी 20 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे चला गया जो दो महीने से अधिक समय में इसकी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी बैंक 50 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है। सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट आई है।
अमेरिका में मंदी के आसार
भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजार की यह स्थिति अमेरिका के कारण हो रही है। अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी आई है, जिसने अमेरिका में मंदी आने के खतरे को और बढ़ा दिया है। साथ ही अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका सीधा असर अमेरिकी बाजार पर पड़ा है। आईटी कंपनियों ने पिछले कुछ समय में भारी छंटनी की है और आने वाले समय में भी छंटनी करने का ऐलान कर दिया है, जिससे रोजगार का संकट और गहरा गया है। उसका असर भी शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका