नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाशिंगटन/शिव कुमार यादव/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपनी पहली अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका में पीएम मोदी की यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जोए बाइडन के निमंत्रण पर जून में अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आएंगे। बाइडन दंपति 22 जून को राजकीय भोज पर भी मोदी की मेजबानी करेंगे। वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीय भी तैयारी कर रहे हैं। आयोजकों की 18 जून से अमेरिका के 20 प्रमुख शहरों में भारत एकता दिवस के साथ मार्च निकालकर पीएम मोदी का स्वागत किये जाने की योजना है।
भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता और ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा’-यूएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अडापा प्रसाद ने कहा, ‘भारतीय अमेरिकी समुदाय मोदी की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित है। समुदाय यहां वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय स्मारक पर 18 जून को एकत्रित हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘और वाशिंगटन स्मारक से लिंकन स्मारक तक ‘भारत एकता दिवस’ मार्च निकाला जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। यह दो दिन पहले आयोजित किया जाएगा।’
यात्रा को यादगार बनाने की तैयारी
उन्होंने रविवार को कहा कि अमेरिका के ‘पूर्व से लेकर पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण तक प्रमुख शहरों से गुजरते हुए’ करीब 20 स्थानों पर ऐतिहासिक स्थलों जैसे कि न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन ब्रिज पर स्वागत मार्च निकाले जाएंगे। जिन अन्य शहरों में मार्च निकाले जाएंगे उनमें बोस्टन, शिकागो, अटलांटा, मियामी, टेम्पा, डलास, ह्यूस्टन, लॉस एंजिलिस, सैक्रामेंटो, सैन फ्रांसिस्को, कोलंबस और सेंट लुइस शामिल हैं। इस राजकीय यात्रा को ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए प्रसाद ने कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय के सभी वर्ग प्रधानमंत्री का स्वागत करने तथा इसे यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए एकजुट हो कर तैयारी कर रहे हैं।
जी-20 से पहले पीएम मोदी की यात्रा
न्यूयॉर्क तथा वाशिंगटन डीसी में सभी प्रमुख स्थानों पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने की तैयारी चल रही है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कई अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा का स्वागत किया है। प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नेता और मजबूत अमेरिका-भारत संबंधों के पैरोकार अजय भुटोरिया ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा से बहुत खुश हूं। यह यात्रा हमारे दो महान देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी की गवाह बनेगी।’ मोदी की अमेरिका की यात्रा सितंबर में भारत की मेजबानी में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है।
पहली बार होगी राजकीय यात्रा
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के. ज्यां-पियरे ने गत 10 मई को मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था कि यह यात्रा अमेरिका तथा भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी। मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों के लिए आधा दर्जन से अधिक बार अमेरिका की यात्राएं कर चुके हैं और उनके समय रहे तीनों अमेरिकी राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप तथा जो बाइडन के साथ उन्होंने बैठक की हैं। लेकिन अब पहली बार उन्हें आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है और यह सम्मान अमेरिका के करीबी मित्र देशों को ही दिया जाता है।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि ये भारत और अमेरिका के बीच गहरी साझेदारी और दोस्ती का प्रतीक बनेगा।
-भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में शामिल हो जाएंगे, जब वो दूसरी बार अमेरिका के कांग्रेस को संबोधित करेंगे।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जून को अमेरिका में राजकीय यात्रा पर होंगे और भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी की ये अमेरिका की ये पहली राजकीय यात्रा होगी।
-साल 2016 में भी पीएम मोदी ने अमेरिका के कांग्रेस को संबोधित किया था, लेकिन उस वक्त वो अमेरिका के राजकीय यात्रा पर नहीं थे।
-पीएम मोदी इस बार अमेरिका की राजकीय यात्रा के साथ साथ अमेरिका के कांग्रेस को भी संबोधित करने वाले हैं और ये दोनों, दो अलग अलग सम्मान हैं।
-अमेरिका की सरकार के दोनों अंग अलग अलग हैं और किसी वैश्विक नेता को दोनों जगहों से न्योता मिलने दो अलग अलग सम्मान हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल को अमेरिका की तरफ से ये सम्मान हासिल हुआ था। यानि, कहा जा सकता है, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विंस्टन चर्चिल के क्लब में शामिल हो गये हैं।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका