नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ देहात ने हमेशा ही खेलों में दिल्ली का मान देश-विदेश में बढ़ाया है। इतना ही नही नजफगढ़ देहात से निकलने वाले खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी धाक जमा चुके है। हालांकि खेल सुविधाओं की बात करे तो इस क्षेत्र की हमेशा ही उपेक्षा हुई है लेकिन फिर भी खिलाड़ी अपनी योग्यता के दम पर आगे बढ़ते रहे है। कोरोना काल में भी इस नजफगढ़ स्टेडियम से दो ऐसे होनहार पहलवान निकले है जिन्होने हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली वल्र्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में अपना टिकट पक्का करा लिया है। अब ये दोनो युवा खिलाड़ी बुडापेस्ट में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवायेंगे। नजफगढ़ स्टेडियम से चयनित होने वाले दोनो पहलवानों नितिका व लक्ष्य मान के साथ-साथ कोच विरेन्द्र दहिया व प्रबंधक राजेश सहरावत को दिल्ली के राजस्व मंत्री व नजफगढ़ विधायक कैलाश गहलोत ने बधाई देते हुए सम्मानित किया।
इस मौके पर मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि नजफगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य के खेलों के मामले में अब दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने लगा है। यह सब आम आदमी पार्टी की सरकार की देन है। नजफगढ़ देहात को दिल्ली में अग्रणी जिलों में शुमार करने के लिए उन्होने नजफगढ़ देहात में पांच जगहों पर नये स्पोट्र्स काॅपलेक्सों का निर्माण कराया हे ताकि हमारे बच्चे दूर ना जाकर यहीं अच्छी सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकें। कैर, घुम्मनहेड़ा, दौलतपुर, मलिकपुर, मुंढेला, दिचाउ व नजफगढ़ में स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स बनकर तैयार हो चुके है। इनमें विश्व स्तर की आधुनिक सुविधाये दी गई है। उन्होने कहा कि मै। बुडापेस्ट के लिए चयनित हुए दोनो खिलाड़ी नितिका व लक्ष्य को बधाई देता हंॅू और कामना करता हूं कि दोनो वहां से गोल्ड मैडल ही जीतकर लायेगे और नजफगढ़ व देश का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ उन्होने कोच विरेन्द्र दहिया व स्टेडियम के प्रबंधक राजेश सहरावत को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। साथ ही उन्होने सभी खिलाड़ियों का यह आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार और वह स्वयं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करेंगे।
इस अवसर पर प्रबंधक राजेश सहरावत ने बताया कि इस बार वल्र्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप 19 से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हो रही है। जिसमें अंडर-17 में उनके स्टेडियम से लक्ष्य मान 45 किलोग्राम भारवर्ग व नितिका 61 किलोग्राम भारवर्ग मंे भाग ले रही है। इन दोनो पहलवानों का चयन मार्च मंे कर्नाटका में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नितिका पहले स्थान व लक्ष्य तीसरे स्थान पर रहने व दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हुई ट्रायल में नितिका व लक्ष्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके आधार पर इनका चयन हुआ है। उन्होने दोनो खिलाड़ियों का शुभकामनायें दी है। यहा बता दें कि नितिका पहले भी इस चैंपियनशिप में चयनित हो चुकी है और चीन मंे उसने सिल्वर मैडल हासिल किया था। इस बार इन दोनो खिलाड़ियों से गोल्ड मैडल की उम्मीद लगाई जा रही है।
-19 से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में कैडेट वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए है नितिका व लक्ष्य मान
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”