नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के जल मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने घोषणा की कि अब राजधानी में पानी के बिल पिछले महीने के बिल के 1.5 गुना से अधिक नहीं हो सकते। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की राजस्व प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए गुरुवार को सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जैन ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने अपने बिलिंग सिस्टम को अपडेट कर दिया है। अब किसी भी उपभोक्ता का बिल पिछले महीने के बिल से डेढ़ गुना से ज्यादा नहीं हो सकता। जैन ने कहा कि यदि बिल पिछले महीना की अपेक्षा डेढ़ गुना से अधिक होता है तो दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से स्पष्टीकरण दिया जाएगा और इस तर्ज पर ग्राहक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जल बोर्ड किसी भी गलती के लिए जवाबदेह और उत्तरदायी होगा।
दरअसल, कई शिकायतें मिलीं थीं कि मीटर रीडर या तो मौजूदा मीटर रीडिंग की तस्वीर अपलोड नहीं करते थे या फिर रैंडम इमेज अपलोड करते थे और बाद में उसे खुद सत्यापित कर उचित समझे जाने पर रीडिंग अलग से डालते थे। जब तक उपभोक्ता इसके लिए शिकायत दर्ज नहीं करता था, तब तक इस प्रक्रिया की जांच नहीं होती थी। अधिकतर उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान सही मानते हुए करते हैं और द्विमासिक बिलिंग चक्र में खपत पैटर्न में बदलाव को महसूस नहीं करते हैं।
ये कदम उठाए गए
1. पिछले बिल की तुलना में पानी की खपत 50 फीसदी से अधिक या कम होने पर मीटर रीडर के टैबलेट से बिलिंग रोकने के लिए सिस्टम चेक होगा।
2. मीटर रीडर द्वारा लिए गए फोटो के अनुसार पानी की खपत की पुष्टि के बाद ही जेडआरओ कार्यालय द्वारा बिल जनरेट किया जा सकता है।
3. राजस्व अधिकारी सिस्टम में रेंडम आधार पर रोजाना मीटर रीडिंग इमेज ऑडिट करेंगे। इससे हेर-फेर की संभावना न के बराबर हो जाएगी।
4. दिल्ली जल बोर्ड अपने विजिलेंस सिस्टम को मजबूत करेगा। रीडिंग में गलती पर रीडर पर कार्रवाई की जाएगी।
-दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री ने किया ट्वीट, जलबोर्ड ने बिलिंग सिस्टम को किया अपडेट
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन