
मानसी शर्मा/- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुंभ क्षेत्र में यूपी सरकार के द्वारा आयोजित कैबिनेट बैठक पर निशाना साधा था। उन्होंने आलोचना करते हुए कैबिनेट बैठक को एक राजनीतिक कदम बताया था। अब अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ 2025 बहुत ही भव्य, दिव्य तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है। पता नहीं अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया है कि उन्हें महाकुंभ की सुव्यवस्था, स्वच्छता देखी नहीं जा रही, उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा कि वहां हर दिन 50 लाख से 1 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं। उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।”
क्या बोले थे अखिलेश?
बुधवार को कुंभ क्षेत्र में योगी सरकार के द्वारा कैबिनेट बैठक की गई थी। इसी मामले पर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कुंभ और प्रयागराज राजनीति या राजनीतिक कार्यक्रमों की जगह नहीं है। वहां आयोजित पूरी कैबिनेट बैठक राजनीतिक है जिसका उद्देश्य राजनीतिक संदेश देना है।’’साथ ही उन्होंने संगम में डुबकी लगाने को लेकर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के सदस्यों को अपनी माताओं और गंगा में गहरी आस्था है। हममें से कई लोग बिना किसी प्रचार या सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा किए पहले ही डुबकी लगा चुके हैं।“
योगी कैबिनेट ने लगाई डुबकी
गौरतलब है कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले कुंभ क्षेत्र में कैबिनेट की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों सहित संगम में डुबकी लगाई। इस मौके की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। खासकर जब सीएम योगी मंत्रियों के साथ जलक्रिड़ा कर रहे थे, उसको लोगों ने खूब सराहा। डुबकी लगाने के बाद सभी लोगों ने संगम तट पर पूजा-पाठ भी की।
More Stories
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की फुस्स शुरुआत, खाली स्टैंड्स देख कैमरा भी मायूस
मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले साइबर गिरोह का हुआ भांडा फोड़, 6 युवक गिरफ्तार
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण: अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी मिला निमंत्रण
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!